Spread the love
यह पोस्ट Ye Baarish Hindi Lyrics के बारे में है| इस सॉन्ग में आपको दर्शन रावल ए। एम। तुराज़ देखने को मिलेंगे इस गाने को गाया है दर्शन रावल ने |
Advertisement
Ye Baarish Lyrics In English डिटेल
- गीत शीर्षक :– ये बारिश
- गायक:– दर्शन रावल
- गीत: ए। एम। तुराज़
- संगीत: दर्शन रावल
- संगीत लेबल: वन डिजिटल एंटरटेनमेंट
Ye Baarish Lyrics In Hindi
“भीगे ज़मीन आसमान-ओ-मगर
सूखा रहा बस एक मेरा ही घर
दुनिया है तेरी निगाहों में
बस तुझे मैं ही ना आया नज़र”
रोता है तन्हाई में
दिल मेरा तेरे बिन
बरसती हैं आँखें मेरी
शाम-ओ-सुबह रात-ओ-दिन
ये बारिश होती है
तो मुझको तेरी याद आये
के बूंदों में मुझको
तेरी ही तस्वीर नज़र आये
ये बारिश ओ..
मेरी ख्वाहिश ओ..
बारिशों की सांझ में
तन्हा रहा जाए ना
दर्द-ए-जुदाई इस टूटे दिल से
इतना सहा जाए ना
काश तू इस हाल में
होती मेरे साथ अगर
तो आँखें मेरी हर बात पर
आती ना यूँही भर
[ये बारिश होती है
तो मुझको तेरी याद आये
के बूंदों में मुझको
तेरी ही तस्वीर नज़र आये] x 2
ये बारिश ओ..
मेरी ख्वाहिश ओ..