कोरोना काल चल रहा है ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद है, न सीरियल्स की शूटिंग हो रही है, न फिल्मों की और न वेब सीरीज की। ऐसे में राधे फिल्म रिलीज हुई तो जाहिर सी बात है चर्चा इस फिल्म की होती रहेगी। फिर चाहे वो पॉजिटिव हो या नेगेटिव। राधे फिल्म को कुछ लोगों का समर्थन मिला तो काफी लोगों ने फिल्म को ट्रोल भी किया। फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीन्स को लेकर अक्सर ऑडियंस के मन में सवाल आता है कि इस उम्र में कैसे सलमान खान इतना उछल कूद मचा देते हैं। वैसे तो ये बात सब जानते हैं कि फिल्मों में अक्सर कठिन सीन्स करने के लिए स्टार किसी स्टंटमैन को ये कठिन काम करने का जिम्मा सौंप देते हैं। हमारे देश में एक्टर्स की फेस वैल्यू पर ही फिल्म चलती है जबकि जिन मुश्किल सीन्स पर लोगों की तालियां बजती हैं उनका श्रेय किसी और को जाना चाहिए जो ये स्टार्स खुद ले जाते हैं। हाल ही में सलमान खान का बॉडी डबल करने वाले परवेज काजी (Parvez Kazi)
जिसके बाद एक बार फिर सलमान खान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। हालांकि एहतियात के तौर पर परवेज से ये जरूर कहा गया होगा कि फिल्म के रिलीज़ के तीन चार दिन बाद ही इस तरह के पिक्स को सोशल मीडिया पर डाला जाता कि जब तक फिल्म की शुरुवाती कमाई न हो जाए और ऑडियंस को पता न चले कि हवा में कूद के जो लात विलन के मुंह पर लगती है वो सलमान खान की नहीं बल्कि उनके जैसे दिखने वाले किसी और शख्स के थे। ये पहला मौका नहीं है जब परवेज काजी ने सलमान खान के लिए बॉडी डबल किया हो। इससे पहले भी वो भारत रेस थ्री टाइगर जिंदा है और दबंग थ्री जैसी फिल्मों में सलमान खान के लिए बॉडी डबल का काम कर चुके हैं।