My Client’s Wife Movie Review (2020),My Client’s Wife Movie Review In Hindi:-यह फिल्म 31 जुलाई 2020 को रिलीज हुआ है और इसके डायरेक्टर है प्रभाकर मीना भास्कर पंत और इस फिल्म के कहानी को भी इन्होने ने ही लिखा है|यह फिल्म मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर है|इस फिल्म की अवधि 1 घंटा 46 मिनट है|
My Client’s Wife Movie Review डिटेल
- डायरेक्टर:-प्रभाकर मीना भास्कर पंत
- राइटर:-प्रभाकर मीना भास्कर पंत
- एक्टर :-अभिमन्यु सिंह ,शरीब हासमी , अंजलि पाटिल
- रिलीज़ डेट :-31 जुलाई 2020
- भाषा:-हिंदी
- देश :-भारत
My Client’s Wife Movie Review In Hindi हिंदी में
इस फिल्म में अभिमन्यु सिंह ,शरीब हासमी , अंजलि पाटिल मुख्य भूमिका में नजर आते हैं| यह एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है|इस फिल्म को आईएमडीबी पर 6.3 रेटिंग मिली है|इस फिल्म की कहानी में मानस बर्मा नाम के वकील को दिखाया गया है जो अपने क्लाइंट से मिलने जेल में जाता है और क्लाइंट का नाम रघुराम है और कहानी में यह दिखाया गया है कि रघुराम वकील को अपनी कहानी सुनाता है ,जिसमें वह बताता है की उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस का केस कर दिया है जिसके कारण वह जेल में है और उसकी पत्नी बदचलन है |इस फिल्म के पांच करैक्टर है जिसमें वकील जिसका नाम मानस वर्मा है, फिर रघुराम जो जेल में है ,फिर रघु राम की पत्नी सिंदूरा सिंह और सिंदूरा सिंह का वॉचमैन और इनके बंगला के एक माली| इस तरह के इसमें पांच करैक्टर पर यह फिल्म है|इसी पर यह कहानी है और मैं इस कहानी को पूरा नहीं बताऊंगा क्योंकि फिल्म का मजा खत्म हो जाएगा यह फिल्म देखने लायक है और इसे आईएमडीबी पर 6 से ज्यादा रेटिंग मिली हुई है तो कृपया करके इस फिल्म को जरूर देखें|
अस्वीकरण
किसी भी फिल्म सामग्री की चोरी भारतीय कानून के तहत दंडनीय अपराध है। Sciencezupdate.Com ऐसी फिल्मों की चोरी का पुरजोर विरोध करता है, इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है और Sciencezupdate.Com पर दिखाई गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है।
हमारी वेबसाइट लोगों को इन फिल्मों साइटों से दूर रहने की सलाह देती है। कृपया इन फिल्मों वेबसाइटों से दूर रहें और फिल्मों को डाउनलोड करने के लिए कानूनी विकल्प चुनें।