रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब दुनिया के सातवें सबसे अमीर शख्स बन गए इससे पहले अप्रैल 2020 में आई लिस्ट में अंबानी 21वें नंबर पर थे अब 10 जुलाई को उनकी नेटवर्क 70.10 अरब डॉलर यानी के 5.25 लाख करोड़ हो गई है|
शुक्रवार शाम को उसके रियल टाइम रैंकिंग में अंबानी ने वारेन बफ़ेट गूगल के लारी पेज और सेर्गेय बिन को पीछे छोड़ दिया दुनिया के 10 सबसे अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी इकलौते भारतीय हैं ना सिर्फ एशिया के वी इकलौते भारतीय हैं मुकेश अंबानी के पास अभी जितनी संपत्ति है उतनी GDP देश के 9 छोटे राज्यों की है इन 9 राज्यों की GDP कुल मिलाकर 5.31 लाख करोड़ है मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्री सितंबर 2016 को जिओ के साथ टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखा था उससे पहले मार्च 2016 में अंबानी नेटवर्थ 19.3 अरब डॉलर थी|
वारेन बफ़ेट गूगल के लारी पेज और सेर्गेय बिन को पीछे छोड़ दिया दुनिया के 10 सबसे अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी इकलौते भारतीय हैं
उसके बाद के सालों में अंबानी नेट वर्थ 50 अरब डॉलर यानी कि करीब 3.86 लाख करोड़ बढ़ गई है मार्च से लेकर अब तक लाइंस रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भी दुगने से ज्यादा की बढ़ोतरी देते हो को मिली है 23 मार्च को आरआईएल के शेयर की कीमत BSE पर 875.72 थी जबकि 10 जुलाई तक शेयर की कीमत बढ़कर 1880.20 पर पहुंच गई इस वजह से मुकेश अंबानी के नेटवर्क में अच्छा खासा इजाफा हुआ है