Khuda Haafiz Movie Review (2020),Khuda Haafiz Movie Review In Hindi:-इस फिल्म को 14 अगस्त 2020 को रिलीज किया गया|इस फिल्म के डायरेक्टर फारुख कबीर हैं और इस फिल्म को लिखा भी है फारूक कबीर ने|इस फिल्म में विद्युत जमवाल, अन्नू कपूर ,शिवालीका ओबेरॉय लीड रोल में हैं|
यह भी पढ़ें :-My Client’s Wife Movie Review हिंदी में (2020)
यह भी पढ़ें :-Khuda Haafiz Full Movie Download
Khuda Haafiz Movie Review डिटेल
- डायरेक्टर:-फारुख कबीर
- राइटर:-फारुख कबीर
- एक्टर :-विद्युत जमवाल, अन्नू कपूर ,शिवालीका ओबेरॉय
- रिलीज़ डेट :-14 अगस्त 2020
- भाषा:-हिंदी
- देश :-भारत
Khuda Haafiz IMDB Rating- आईएमडीबी रेटिंग
इस फिल्म की कहानी अच्छी होने के कारण इसको आईएमडीबी पर 8 रेटिंग मिली है |यह फिल्म बाकी काफी अच्छी है इसमें विद्युत जमवाल ने काफी अच्छा रोल प्ले किया है|
Khuda Haafiz Trailer-खुदा हाफ़िज़ ट्रेलर
Khuda Haafiz Movie Review In Hindi हिंदी में
इस फिल्म में विद्युत जमवाल, अन्नू कपूर ,शिवालीका ओबेरॉय लीड रोल में हैं|यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर पर बेस्ट है| इस फिल्म में अन्नू कपूर और विद्युत जामवाल ने काफी अच्छी एक्टिंग की है| इसे विद्युत जमवाल की सबसे अच्छी फिल्म कह सकते हैं|इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8 रेटिंग मिली है|इस फिल्म की अवधि 2 घंटे 13 मिनट की है|इस फिल्म में विद्युत जमवाल ने समीर चौधरी का रोल प्ले किया है |वही शिवालीका ओबेरॉय ने नरगिस समीर चौधरी का रोल प्ले किया है और अनु कपूर ने उस्मान अहमद अली मुराद और उस्मान भाई का रोल प्ले किए हैं| इस फिल्म की शुरुआत होती है इंडिया से जहां समीर चौधरी यानी विद्युत जमवाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उनकी अरेंज मैरिज नरगिस समीर चौधरी से होता है लेकिन शादी होने के कुछ दिन बाद ही भारत में इकोनामी गिरने लगती है जिसके कारण विद्युत जमवाल और नरगिस को नौकरी से हाथ धोना पड़ता है| आर्थिक तंगी होने के कारण दोनों बाहर जाने का प्लान करते हैं ताकि उन्हें नौकरी मिल सके नरगिस ओमान चली जाती है और वह सेक्स रैकेट में फंस जाती है| इसी पर यह कहानी बेस्ड है | इसमें अनु कपूर ने उस्मान भाई का रोल प्ले किया है जो एक टैक्सी ड्राइवर है| इस फिल्म में आपको लव, एक्शन और थ्रिलर सभी देखने को मिलेगा| इस फिल्म की कहानी काफी अच्छी है और आपको एक बार जरूर देखना चाहिए बाकी मैं कहानी नहीं बता सकता| आपको वह हॉटस्टार पर देखनी होगी|
अस्वीकरण
किसी भी फिल्म सामग्री की चोरी भारतीय कानून के तहत दंडनीय अपराध है। Sciencezupdate.Com ऐसी फिल्मों की चोरी का पुरजोर विरोध करता है, इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है और Sciencezupdate.Com पर दिखाई गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है।
हमारी वेबसाइट लोगों को इन फिल्मों साइटों से दूर रहने की सलाह देती है। कृपया इन फिल्मों वेबसाइटों से दूर रहें और फिल्मों को डाउनलोड करने के लिए कानूनी विकल्प चुनें।