देखे – सीटी मार गाने पे डॉक्टर्स थिरके – दिशा पाटनी ने कहा “रियल हेरोस”
हाल ही में सलमान खान और दिशा पाटनी की फिल्म राधे को मोस्ट वॉन्टेड भाई ज़ी प्लेक्स पर रिलीज़ हुई है।
मूवी के साथ साथ इसके सॉन्ग्स भी काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं, स्पेशली इसका सॉन्ग “सीटी मार” एक रीमिक्स सॉन्ग है जो काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। इन दिनों वही हेल्थकेयर वर्कर्स यानि की डॉक्टर्स को भी सॉन्ग पर डांस करते हुए देखा जा रहा है। वीडियो वायरल हुई है सोशल मीडिया पर जिसमें हम देख सकते हैं कि सॉन्ग सीटी मार में डॉक्टर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स कैसे गाने पर थिरक रहे हैं और मजे कर रहे हैं।
पूरा वीडियो नीचे देखे:
#SeetiMaar mandolin cover l #Radhe #dj
Docs Dancing in Scrubs @dreamzdotcom @_sayema @DebabrataTOI @arunbothra @BeingSalmanKhan @DishPatani @SohailKhan @alluarjun @ThisIsDSP pic.twitter.com/aiDEMbCDt6
— dr k srikant (@Srikantortho) May 14, 2021
इस कोरोना वायरस के सेकंड वेव के बीच इसी विडियो को रिप्लाई करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी जिसका इस सॉन्ग है उन्होंने रिप्लाय किया थैंक्यू वो कीपिंग अस सेफ एन
Thank you for keeping us safe and healthy🌸 https://t.co/oVRGqanuYp
— Disha Patani (@DishPatani) May 14, 2021