सोनी म्यूजिक इंडिया ने रिलीज किया फिल्म दिल बेचारा का नया गाना तारे गिन हाल ही में सोनी म्यूजिक इंडिया में फिल्म दिल बेचारा की म्यूजिक एल्बम को रिलीज किया था A.R
दिल बेचारा 24 जुलाई कौन डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी
वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म के म्यूजिक पार्टनर सोनी म्यूजिक इंडिया फिल्म का रोमांटिक प्लेटफार्म तारे गिन को रिलीज कर चुके हैं A.R रहमान की कंपोजीशन में बनी इस गाने को श्रेया घोषाल और मोहित चौहान ने अपने ब्यूटीफुल वॉइस से और भी खूबसूरत बना दिया है इससे पहले भी जोड़ी ने कई धमाकेदार हिट गाने दिए हैं और यह रोमांटिक सॉन्ग उनके हिट गाने के लिस्ट में शामिल हो चुका है
तारे गिन मेनी और किसी के बीच के बोर्डिंग रोमांस को कैप्चर करता है फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस मुकेश छाबरा द्वारा डायरेक्टेड दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी नजर आएंगे जिसकी स्ट्रीमिंग 24 जुलाई कौन डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी फिल्म का म्यूजिक अब ऑडियंस के लिए अवेलेबल है