संजना सांगी की फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होगी
आपको बता दें कि संजना अपनी पहली फिल्म दिल बेचारा में नजर आएंगी जो 24 जुलाई को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी |संजना के लिए उनकी पहली फिल्म जितना एक्साइटिड होना चाहिए था उससे ज्यादा उनकी जिंदगी में उदासीनता चल रही है| आपको बता दें कि संजना के को-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुद ही खुदकुशी कर ली थी |
संजना ने मुंबई को अलविदा कहा
जिसके बाद संजना सांगी से कल मुंबई पुलिस ने लगभग 7 घंटे तक पूछताछ की थी और आज संजना ने मुंबई को हमेशा के लिए गुड बाय कह दिया है |जिसके तहत उन्होंने एक पोस्ट लिखा है उसमें उन्होंने लिखा कि खुदा हाफिज मुंबई चार महीने बाद आपके दर्शन हुए मैं चली दिल्ली वापस चली | आपकी सड़के कुछ अलग सी लगी सुनसान थी शायद मेरे दिल में जो दुख है मेरे नजरिया को बदल रहे हैं या शायद आप में भी फिलहाल थोड़ा दुख है|