कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनियां अलग-अलग स्कीम का सहारा लेती हैं तकरीबन हर कार कंपनी ने जुलाई में सेल तेजी लाने के लिए कई तरह के अलग-अलग स्कीम लॉन्च किए क्योंकि जब से कोरोना संकट शुरू है तब से बिक्री में गिरावट जा रही है ऑटो सेक्टर इस संकट में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले सेक्टर में से एक हैं लेकिन अब हालात धीरे-धीरे बदल रही है रहे हैं इसलिए ग्राहकों
ग्राहकों को लुभाने के लिए जीरो डाउन पेमेंट का भी ऑफर भी मिल रहा है
टाटा की कार ओपन पर जुलाई में 65 हजार तक रुपए तक बेनिफिट दिए जा रहे हैं और कंपनी का यह ऑफर सेल रेट और सेल्फ एंप्लॉयड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए है ग्राहक डिस्काउंट और फाइनेंस की पूरी जानकारी के लिए टाटा मोटर्स के डीलर से ले सकते हैं इसके अलावा मारुति सुजुकी की तरफ अब टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों को 8 साल के लिए व्हीकल लोन उपलब्ध करा रहा है|
100{250640970886570661aa6657442068997763dc2052c941275e0a9af596eb6400} तक ऑन रोड फंडिंग की सुविधा दी जा रही है
इसके साथ ही 100{250640970886570661aa6657442068997763dc2052c941275e0a9af596eb6400} तक ऑन रोड फंडिंग की सुविधा दी जा रही है वहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए जीरो डाउन पेमेंट का भी ऑफर भी मिल रहा है टाटा अपनी एंट्री लेवल कार टियागो 4999 प्रतिमा के शुरुआती ई एम आई पर दे रही है इसके अलावा जुलाई में खरीदने पर शुरुआती 6 महीने ई एम आई ना देने का स्कीम है लोन चुकाने के लिए 8 साल का वक्त कंपनी ने दिए इस ऑफर के तहत जुलाई में 35000 तक का लाभ उठाया जा सकता है इसमें ₹15000 कंजूमर स्कीम और ₹10000 एक्स्ट्रा बोनसऑफर भी शामिल है