यह पोस्ट Badan Pe Sitare Lyrics In Hindi के बारे में है| इस सॉन्ग में आपको मुख्य भूमिकाओं में असीम रियाज़ और सेहनूर श्रेष्ठ देखने को मिलेंगे| इस गाने को स्टेबिन बेन, सेहनूर ने गाया है और इसका कुनाल वर्मा ने ही लिखा है|
Badan Pe Sitare Lyrics डिटेल
- सॉन्ग नाम: बदन पे सितारे
- गायक : स्टेबिन बेन, सेहनूर
- स्टारकास्ट :असीम रियाज़ और सेहनूर
- लिरिक्स : कुनाल वर्मा
- संगीत : सोम रिग्स
- डायरेक्टर : अमन प्रजापत
- मिक्स एंड मास्टर : पृथ्वी शर्मा
- रिलीज़ : 25 सितंबर 2020
- संगीत लेबल: सारेगामा संगीत
Badan Pe Sitare Song Video
Badan Pe Sitare Lyrics In Hindi
उतारे जो तुम्हे कभी लफ्ज़ो में
ज़माने में कोई वोह शायर तो हो
तुम्हे सिर्फ तारीफ काफी नहीं
बताऊँ जो तुम प्यार मुझसे करो
तुम्हारा तो कुछ भी नहीं जायेगे
यूँ पागल बनाकर चली जाओगी
मेरे साथ दो पल बिताओ ज़रा
यह वादा हैं ना दूर जा पाओगी
बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओ जाने तमन्ना किधर जा रहीं हो
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
तो चैन आ जाए
तेरे जैसे मजनू यहाँ पे
फिरते है हज़ार
यह मतलब की हैं दुनिया मैं यहाँ
कोई नी करता प्यार
सबसे बचा के रखती हूँ
मैं ये दिल यह दिल
हे में तो नहीं कहती करो मेरा इंतज़ार
इमोशंस को तेरे ज़रा कण्ट्रोल कर
जैसी भी हैं फीलिंग्स मुझे मत बोल पर
करदूंगी चाहे तेरी यह शामें हसीन
उम्रो के वादों से मुझको लगदा हैं दर
शर्माना छोड़के तू आके मेरे साइड
साथ मेरे झूम ले भले तू आल नाईट
रात गयी बात गयी याद रखना
आगे तेरी मर्ज़ी तू करले decide
करले decide
तुम्हे चाहना मेरी ज़िद हो गया
जूनून ऐसा हैं जिसकी हद ही नहीं
जो चाहोगे तुम मैं वोह कर जाऊँगा
सब है तुम्हारे लिए लाज़मी
तुम्हे भी पता हैं तुम्हारा हूँ मैं
मगर तुम लबों से ना कह पाओगी
तुम्हारी नज़र मैं दिखूंगा जो मैं
ज़माने से कैसे छुपा पाओगी
बदन पे सितारे लपेटे हुए
ओ जाने तमन्ना किधर जा रहीं हो
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए