यह पोस्ट Baarish Hindi Lyrics के बारे में है| इस सॉन्ग में आपको करणवीर बोहरा, प्रिया बनर्जी, शब्बीर अहमद समीर कोचर इस गाने को गाया है जुबिन नौटियाल, प्रियानी वाणी ने |
Baarish Lyrics In English डिटेल
- गाना: बारिश
- फ़िल्म: हमे तुमसे प्यार था
- गायक: जुबिन नौटियाल, प्रियानी वाणी
- संगीत: राज आशू
- रचनाकार: शब्बीर अहमद
- गीत: शब्बीर अहमद
Baarish Lyrics In Hindi
आ आ..
दिल आज् ये सौ दफा कह रहा है
बारिश में संग भीगना है
जितनी भी मेरी ये सांसें बची है
सब तेरे संग जीना है
एहसास से तेरे जुड़ने लगे
होश-ओ-हवास मेरे उड़ने लगे
ऐसे में चुप ना रहो
आकर मेरी बाहों में
जो कुछ भी है कह भी दो
आकर मेरी बाहों में
हिन्दीट्रैक्स
जो कुछ भी है कह भी दो
जो कुछ भी है कह भी दो..
ये मौसम, ये बदल, ये बारिश की राहत
ऐसे हमेशा मिलती रहे
ये मौसम, ये बदल, ये बारिश की राहत
ऐसे हमेशा मिलती रहे
एक बार तू बेवजह मुस्कुरा दे
आदत फिजा की बदलती रहे
रेत पे तेरा नाम लिखते रहे
आसमां से बूंदे गिरती रहे
अकेले ना भीगा करो
आकर मेरी बाहों में
जो कुछ भी है कह भी दो
आकर मेरी बाहों में
जो कुछ भी है कह भी दो
जो कुछ भी है कह भी दो..