यह पोस्ट Afsos Karoge Hindi Lyrics के बारे में है| इस सॉन्ग में आपको
Afsos Karoge Lyrics In English डिटेल
- गीत का शीर्षक: अफसोस करोगे
- गायक: स्टेबिन बेन
- गीत: संजीव चतुर्वेदी
- संगीत: संजीव – अजय
- लेबल: देसी म्यूजिक फैक्ट्री
Afsos Karoge Lyrics In Hindi
नज़रे चुरा के मुझसे जा तो रहे हो
पर आईने से कैसे नज़रे चुराओगे
ज़िंदा रहूँगा मैं एहसास में हरदम
दावा है मेरा तुम न मुझे भूल पाओगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजियेगा एक रोज़ करोगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजियेगा, अफ़सोस करोगे
मेरी मोहबतों की डोज मिस्साल तुम
फुर्सत में करोगे खुदी से सौ सवाल तुम
तनहा बना के मुझको महफ़िल सजाओगे
देकर के अश्क़ मुझको कैसे मुस्कुराओगे
तुम अपनी संदिली हर्जाना भरोगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजियेगा एक रोज़ करोगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजियेगा, अफ़सोस करोगे
तेरे बॉस तेरी याद को भुला न सकूंगा
अब और किसी से यह दिल लगा न सकूंगा
तू आये या न आये इंतज़ार रहेगा
तुझसे ही प्यार था तजि से प्यार रहेगा
मेरे बगैर तुम भी यार तनहा रहोगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजियेगा एक रोज़ करोगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजियेगा, अफ़सोस करोगे