फिल्म निर्माता निशिकांत कामत का सोमवार को निधन हो गया|वह 50 साल के थे उनका निधन हैदराबाद के एक अस्पताल में हो गया |निशीकांत कामत पिछले कुछ सालों से लिवर सिरोसिस नामक बीमारी से लड़ रहे थे |बॉलीवुड हस्तियां ने उन्हें श्रद्धांजलि दिया|
जॉन अब्राहम ने निशिकांत कामत को याद करते हुए एक ट्वीट किया
यह भी पढ़ें :-कंगना रनौत ने कहा कि मैं भारत सरकार से करण जौहर के पदम श्री वापस लेने के लिए अनुरोध करती हूं
एक्टर जॉन अब्राहम ने निशीकांत कामत को याद करते हुए एक्टिवेट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि इस खबर से शायद मैं ऊपर नहीं पाऊंगा रेस्ट इन पीस|
Will not get over this …. Rest In Peace #NishikantKamat pic.twitter.com/7uZcaJIOFO
— John Abraham (@TheJohnAbraham) August 17, 2020
एक्टर मनोज बाजपेई ने भी निशिकांत कामत को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि दुखद समाचार का कोई अंत नहीं है हमारे प्रिय मित्र निशिकांत कामत का आज निधन हो गया और हम सभी प्रशंसकों को चौक में छोड़ दिया|
There is no end to sad news .The legendary pt Jasraj ji and our dear friend Nishikant Kamat passed away today and left us all admirers shocked and in grief .Rest in peace !! 🙏🙏
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) August 17, 2020