Spread the love
यह पोस्ट Aayat Hindi Lyrics के बारे में है| इस सॉन्ग में आपको
Advertisement
Aayat Lyrics In English डिटेल
- गीत: आयात
- फ़िल्म: बाजीराव मस्तानी
- गायक: अरिजीत सिंह
- गीत:ए। एम। तुराज़
- संगीत: संजय लीला भंसाली
- म्यूजिक लेबल: इरोस
Aayat Lyrics In Hindi
तुझे याद कर लिया है
तुझे याद कर लिया है
आयात की तरह
कायाम तू हो गयी है
कायाम तू हो गयी है
रिवायत की तरह
तुझे याद कर लिया है
मरने तलक रहेगी
मरने तलक रहेगी
तू आदत की तरह
तुझे याद कर लिया है
ओ तुझे याद कर लिया है
आयात की तरह
ये तेरी और मेरी
मोहब्बत हयात है
हर लम्हा इसमें जीना
मुक़द्दर की बात है
कहती है इश्क़ दुनिया जिसे
कहती है इश्क़ दुनिया जिसे
मेरी जान-ए-मन
इस एक लफ्ज़ में ही छुपी क़ायनात है
मेरे दिल की राहतों का तू
ज़रिया बन गयी है
तेरी इश्क़ की मेरे दिल में
कई ईद मन गयी है
तेरा ज़िक्र हो रहा है
तेरा ज़िक्र हो रहा है
इबादत की तरह
तुझे याद कर लिया है
ओ तुझे याद कर लिया है
आयात की तरह